कृत्रिम बारिश की दिल्ली में हो रही है चर्चा, लेकिन क्या ये इस वक्त संभव है? समझिए पूरी बात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। कई जगहों पर एक्यूआई 500 को पार कर गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ऑफिस भी 50% क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण कंट्रोल क

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। कई जगहों पर एक्यूआई 500 को पार कर गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ऑफिस भी 50% क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए कृत्रिम बारिश यानी आर्टिफिशियल रैन की चर्चा हो रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी केंद्र सरकार से इसके लिए अनुमति भी मांगी है। लेकिन क्या फिलहाल दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराना संभव है? आइए बताते हैं।

क्या अभी कराई जा सकती सकती है कृत्रिम बारिश?

दिल्ली सरकार का कहना है कि उसने कई बार केंद्र को कृत्रिम बारिश का प्रस्ताव दिया है। लेकिन बार-बार अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल, कृत्रिम बारिश कराने के लिए क्लाउड सीडिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आसमान में 40% तक बादलों का होना जरूरी है। अगर आसमान में पर्याप्त बादल नहीं होंगे, तो ये तकनीक काम नहीं करेगी। लेकिन दिल्ली के आसमान में अभी बादल नहीं है, ऐसे में इस तकनीक का प्रयोग संभव नहीं है। यानी इस समय दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराना मुश्किल है।

क्या है मौसम की भविष्यवाणी?

दिल्ली में भले ही कोहरा और धुंध की चादर छाई हुई है, लेकिन आसमान में बादल नहीं है। इस वक्त राजधानी का मौसम साफ बना हुआ है। दिल्ली में अगले दो हफ्ते तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अगले 15 दिनों तक दिल्ली में बादल छाने की संभावना नहीं है। यानी दिल्ली में क्लाउड सीडिंग कराने के लिए अभी करीब दो हफ्ते इंतजार करना होगा।

कैसे काम करती है ये तकनीक?

बता दें कि क्लाउस सीडिंग तकनीक में बादलों के बीच से एयरप्लेन को गुजारा जाता है। इस एयरप्लेन के जरिए बादलों में सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आइस और क्लोराइड छोड़े जाते हैं। ये केमिकल बादलों में पानी की बूंदें इकट्ठा करते हैं और ये धरती पर गिरना शुरू हो जाती हैं। इस तरह से कृत्रिम बारिश होती है। बारिश की वजह से आसमान में छाई धूल और धुंध पानी के साथ नीचे गिर जाती है और मौसम साफ हो जाता है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पंजाब की सियासत में बड़ा उलटफेर, पूर्व MLA हरमीत सिंह संधू ने छोड़ा अकाली दल; कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददता, तरनतारन। तरनतारन से लगातार तीन बार विधायक रहे हरमीत सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकारी अध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now